लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवती से शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। जहां युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। उसके बाद गर्भवती होने पर उसे गर्भ निरोधक दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने पुलिस को अपनी आप बीती बताई। जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बारांबकी की रहने वाली युवती का कहना है कि वह चिनहट में किराए का कमरा लेकर प्राइवेट जॉब करती है। दो साल पहले उसकी सीतापुर के रहने वाले युवक से दोस्ती हुई। वह विभूतिखंड में रहकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास दुकान में काम करता है। आरोप है कि उसने घर में बुलाकर एक दिन रेप किया। उसके बाद शादी की बात कहकर यौन शोषण करने लगा। गर्भवती होने पर पिंटू के परिजनों से शादी की बात कही।
इस पर उसने अपने पिता के साथ मिलकर गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसने 26 फरवरी को शादी के बहाने फिर घर बुलाया और रेप किया। उसके बाद शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।