-->

जौनपुर के होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, अलग-अलग कमरों से आठ युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा, दुपट्टे के सहारे बिल्डिंग से कूदते पुलिस ने दबोचा

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सुजानगंज रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव की अगुवाई में छापेमारी की गई। इस दौरान चार युवक और चार युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

 


छापेमारी के दौरान मची अफरातफरी


दोपहर करीब दो बजे, प्रशासनिक टीम ने होटल में प्रवेश किया तो वहां अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरों की तलाशी ली, जिसमें चार युवक-युवतियां अलग-अलग कमरों में मौजूद मिले। उनकी पहचान अलग-अलग पते से दर्ज थी, जिससे संदेह हुआ कि वे अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

 


फरार होने की कोशिश नाकाम


जांच के दौरान होटल के ऊपरी मंजिल में मौजूद एक युवक और युवती खुद को छुपाने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने तलाशी तेज की, तो वे दुपट्टे और कपड़ों के सहारे पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।


युवक-युवतियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस सभी युवक-युवतियों को थाने ले गई और उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत देने के बाद उन्हें सौंप दिया।


थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने छापेमारी की पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से बचते नजर आए। वहीं, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि होटल संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News