-->

गोरखपुर में चल रहा था फूल झाड़ू से नकली जीरा बनाने का खेल, 6 क्विंटल सामग्री खाद्य विभाग ने किया जब्त, पानी में डालते ही खुल गई पोल

गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने साहबगंज मंडी में छापेमारी कर 6 क्विंटल नकली जीरे से लदी पिकअप जब्त की है। व्यापारी इसे दिल्ली से गोरखपुर ला रहा था। टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मिलावटखोर फूल झाड़ू की घास, पत्थर का चूरा (स्टोन डस्ट) और सूजी मिलाकर नकली जीरा तैयार करते हैं, जो देखने में असली जैसा लगता है।


कीमत से हुआ शक, पानी में डालते ही पकड़ में आया नकली जीरा


बुधवार रात खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम साहबगंज में जांच कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में जीरा लदा था। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने ड्राइवर से माल की कीमत पूछी तो उसने 50 रुपये किलो बताई।

 


कम कीमत सुनकर शक हुआ, जिसके बाद एक बोरे से जीरा निकालकर पानी में डाला गया। डालते ही पानी मटमैला हो गया और लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े ऊपर तैरने लगे। इससे साफ हो गया कि यह नकली जीरा है। जांच में पता चला कि यह दिल्ली की बालाजी ट्रेडिंग कंपनी से भेजा गया था और इसे साहबगंज मंडी के माहेश्वरी किराना में डिलीवर किया जाना था।


1000 रुपये किलो की जगह 150 रुपये में बेचा जा रहा था जीरा


डॉ. सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, बाजार में असली जीरे की कीमत 1000 रुपये प्रति किलो तक है, जबकि यह जीरा महज 150 रुपये किलो में बेचा जा रहा था। इसी से संदेह हुआ और जांच के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।


छोटे आकार के बादाम भी जब्त, नकली पैकिंग का शक


पकड़ी गई पिकअप में एंब्रोसिया कंपनी के नाम से पैक किए गए बादाम भी लदे थे। लेकिन उनके आकार छोटे पाए गए। इस कंपनी की असली पैकिंग पर पूरी जानकारी होती है, जो जब्त माल पर नहीं थी। ये बादाम वर्मा किराना, साहबगंज भेजे जा रहे थे। टीम ने दो पैकेट जब्त कर लिए, जबकि बाकी माल किराना स्टोर को सौंप दिया गया।

 


रेस्टोरेंट में पकड़ा गया मिलावटी मटन और खराब पनीर


खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कूड़ाघाट स्थित अदालत रेस्टोरेंट में छापा मारा। यहां मटन में लाल रंग और एक्सपायर मसाले मिलाए जा रहे थे। साथ ही खराब पनीर भी बरामद हुआ। टीम ने चार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।


खाद्य विभाग करेगा कानूनी कार्रवाई


खाद्य विभाग ने नकली जीरा मामले में दिल्ली की कंपनी और गोरखपुर के माहेश्वरी किराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। टीम ने नकली माल को जब्त कर लिया है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News