-->

चंदौली में रेलवे की डिपार्टमेंटल परीक्षा में फर्जीवाड़ा, CBI ने 9 लोको पायलट समेत 26 लोगों को हिरासत में लिया, रेल मंडल में हड़कंप

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)। रेलवे की लोको पायलट प्रमोशन डिपार्टमेंटल परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने डिप्टी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया।


CBI ने देर रात भागीरथी कॉलोनी और कालीमहाल इलाकों में छापा मारा, जहां परीक्षा के पेपर को हल किया जा रहा था। इस कार्रवाई में 26 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 9 लोको पायलट भी शामिल हैं।

 


CBI की टीम ने परीक्षा के प्रश्नपत्र भी बरामद किए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हो रही थी। पकड़े गए सभी लोगों को पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय ले जाकर पूछताछ की जा रही है।


CBI की इस कार्रवाई से पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। अभी तक रेलवे के किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। संभावना जताई जा रही है कि CBI की जांच में कई बड़े अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

 


CBI ने इस मामले पर मीडिया से दूरी बनाए रखी है और जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के बाद ही CBI की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

Latest News