प्रयागराज महाकुंभ में संदिग्ध गतिविधियों के बाद वाराणसी में ATS की जांच तेज, NSUI नेता से की पूछताछ, सोशल मीडिया पर लाइव आकर शेयर की थी जानकारी

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ में हाल ही में आगलगी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश ATS (एंटी-टेरर स्क्वाड) ने संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र तेज कर दी है। इसी क्रम में वाराणसी में ATS ने विभिन्न संदिग्धों को नोटिस जारी कर पूछताछ शुरू की है। इनमें राजनेता, हिस्ट्रीशीटर, संदिग्ध अपराधी और अन्य राज्यों के निवासियों समेत कई लोग शामिल हैं।


NSUI नेता से पूछताछ


सोमवार को वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र के अमानतुल्लाह निवासी NSUI नेता को ATS ने पूछताछ के लिए बुलाया। उसे अशोक विहार कॉलोनी स्थित ATS कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया था। नेता महाकुंभ क्षेत्र में गया था और वहां से सोशल मीडिया पर लाइव होकर जानकारी साझा की थी।

 


महाकुंभ जाने का उद्देश्य और गतिविधियों की जांच


ATS की टीम ने नेता से देर रात तक पूछताछ की, जिसमें उससे यह पूछा गया कि वह महाकुंभ में क्यों गया था, वहां किससे मिला और उसकी गतिविधियां क्या थीं। टीम ने यह भी जानने की कोशिश की कि दूसरे समुदाय का होते हुए उसने महाकुंभ में भाग क्यों लिया।


फोन जब्त और सोशल मीडिया जांच


ATS ने नेता का फोन जब्त कर उसकी गतिविधियों का विश्लेषण शुरू कर दिया है। उसके द्वारा मकर संक्रांति पर स्नान की तस्वीरें और फेसबुक लाइव पोस्ट को भी जांचा जा रहा है। हालांकि, शुरुआती जांच में सोशल मीडिया गतिविधियां सामान्य प्रतीत हो रही हैं।

 


अन्य संदिग्धों पर भी ATS की नज़र


इसके अलावा, ATS ने वाराणसी के अन्य कुछ लोगों को भी नोटिस जारी किया है। इन लोगों से भी उनके महाकुंभ क्षेत्र में जाने और वहां की गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Latest News