गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: बहन की विदाई कराकर घर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की पिकअप की टक्कर से मौत, बहन और भांजी गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर। जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी बहन अपनी दो साल की बच्ची के साथ गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाईवे कट के पास हुआ, जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया।


रामपुर बंतरा गांव के रहने वाले रजनीश (24) का बुधवार को वरछा (शादी से पहले की रस्म) था। इसके लिए वह अपने चचेरे भाई तेज बहादुर (30) के साथ अपनी बहन साधना (28) की विदाई कराने नेवादा (थाना खानपुर) गया था। बहन अपनी दो साल की बच्ची को लेकर भाइयों के साथ बाइक से घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

 


तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया, दोनों भाइयों की मौके पर मौत


घटना उस समय हुई जब वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर रामपुर बंतरा हाईवे कट के पास पंहुचते ही गाजीपुर की ओर से आ रही एक खाली पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों चचेरे भाई वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।


बहन और बच्ची को भी गंभीर चोटें


हादसे के दौरान साधना अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ दूर छिटककर जा गिरी। डिवाइडर से टकराने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बच्ची भी जख्मी हो गई।


स्थानीय लोगों ने बचाया, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि


घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पिकअप को पलटकर दबे हुए दोनों भाइयों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। साधना का इलाज अभी भी जारी है।


परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर


इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। शादी से पहले घर में खुशियों की तैयारी थी, जो मातम में बदल गई। गांव में भी गमगीन माहौल है और सभी ने इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है।


पुलिस ने शुरू की जांच, पिकअप चालक फरार


पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। नंदगंज थाना पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

Latest News