बरेली। तलाक पीड़िताओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली 'मेरा हक फाउंडेशन' की अध्यक्ष फरहत नकवी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरहत की शिकायत पर आरोपी व्यापारी राशिद के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घर में घुसकर गोली मारने की धमकी
फरहत नकवी के अनुसार, किला क्षेत्र में कपड़े की दुकान चलाने वाला व्यापारी राशिद तीन दिन पहले उनकी गली में आया और पड़ोसी लड़कों से उनके बारे में जानकारी ली। आरोप है कि राशिद ने कहा, "फरहत खुद को भाजपा नेता समझती है और वह इस्लाम से खारिज महिला है। मैं उसे घर में घुसकर गोली मार दूंगा।"
राशिद ने यह भी कहा कि वह पहले भी जेल जा चुका है और उस पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। उसने दावा किया कि एक और मुकदमा दर्ज होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
पुलिस ने जांच शुरू की
फरहत नकवी ने पुलिस को बताया कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले राशिद के बेटे ने उनकी गली में आकर लड़कों से मारपीट की थी। फरहत ने उस समय राशिद के बेटे को डांटा था, जिससे राशिद बदला लेने के उद्देश्य से उनकी गली में आया।
किला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है।
फरहत ने जताया अनहोनी का खतरा
फरहत ने पुलिस को बताया कि उनके साथ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वह घर में अकेली रहती हैं और हाल ही में उनकी गली में अनजान लोगों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक युवक उनके घर की वीडियोग्राफी कर रहा था। फरहत को आशंका है कि उनके और उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने दिया आश्वासन
पुलिस ने फरहत नकवी को आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।