मुगलसराय जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा: सड़क पर खड़ी ट्रेलर से भिड़ी बाइक, वाराणसी में महाकुंभ ड्यूटी से लौट रहे दो होमगार्ड की मौत

चंदौली। मुगलसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर जीटी रोड पर सोमवार सुबह एक खड़े ट्रेलर (UP 65 KT 1709) और मोटरसाइकिल के बीच भयानक दुर्घटना हुई। इस दौरान ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।

 


पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर रेफर किया। डॉक्टरों ने सुरेश विश्वकर्मा (निवासी जाल्हुपुर, वाराणसी) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल राम नारायण पांडे (उम्र 44 वर्ष) का इलाज जारी था, लेकिन ट्रामा सेंटर में उनकी भी मौत हो गई।

 


दोनों होमगार्ड मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर तैनात थे और महाकुंभ की ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।


पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, खड़े ट्रेलर से बाइक की जोरदार टक्कर हुई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

Latest News