संभल में बीमा माफिया गिरोह का भंडाफोड़, बीमार लोगों का बीमा कराकर हड़पते थे लाखों, सरगना समेत दो गिरफ्तार, अपराध का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

संभल। जिले में सक्रिय एक अंतरराज्यीय बीमा माफिया गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का बीमा कराकर कंपनियों से लाखों रुपये हड़पने का काम करता था। इस गिरोह में ADO पंचायत, आशा कार्यकर्ता, ब्लॉक सचिव, और बैंक कर्मी शामिल हैं, जो दलालों के माध्यम से फर्जी बीमा प्रक्रिया को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरोह के सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा उर्फ करन मिश्रा सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 11 लाख 45 हजार रुपये नकद और 19 डेबिट कार्ड बरामद किए।

 


संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि रजपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। शुक्रवार की रात पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका, जो कोहरे के बीच तेज गति से जा रही थी। गाड़ी में एक संदिग्ध व्यक्ति था, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। उसे पकड़ा गया और गाड़ी की जांच में 11 लाख 45 हजार रुपये और विभिन्न एटीएम कार्ड मिले। पूछताछ के बाद पता चला कि वह अंतरराज्यीय बीमा गिरोह का सदस्य था, जो लोगों को बीमार बताकर या मृतकों के नाम पर बैक डेट में बीमा करवाता था।


गिरोह का मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा उर्फ करन मिश्रा खुद को फर्स्ट सॉल्यूशन सर्विस कंपनी का इन्वेस्टिगेटर बताता था। गिरोह के सदस्य विभिन्न दलालों के माध्यम से गंभीर बीमारियों से पीड़ित और कैंसर जैसे रोगियों को ढूंढते थे और उनके नाम पर फर्जी बीमा करवाते थे। इसके अलावा, ये लोग फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाते थे और स्वस्थ व्यक्तियों के नाम पर भी फर्जी क्लेम प्रक्रिया चलाते थे।

 


पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के पास से 19 डेबिट कार्ड मिले हैं, जो यह दर्शाते हैं कि इन लोगों ने 19 अलग-अलग लोगों के नाम पर बीमा क्लेम की प्रक्रिया पूरी की है। गिरोह के सदस्य ग्राहकों को सिर्फ 10% बीमा राशि देते थे, जबकि 90% रकम खुद हड़प लेते थे। एसपी ने यह भी बताया कि ओंकारेश्वर मिश्रा के विभिन्न खातों में लाखों रुपये जमा हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही फ्रीज करवाएगी। इस गिरोह के 12 दलालों की पहचान की जा चुकी है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


इस गिरोह के द्वारा बीमा कंपनियों से फर्जी तरीके से रुपये निकालने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस अब इन बीमा कंपनियों से संपर्क करके यह सुनिश्चित करेगी कि इन फर्जी क्लेमों का भुगतान किस आधार पर किया गया था। पुलिस द्वारा इस गिरोह की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News