वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकला गांव में एक चाय-पान विक्रेता की निर्मम हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा और उसकी हत्या करने के बाद शव को दो किलोमीटर दूर गैस गोदाम के पास फेंक दिया।
सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार संदिग्धों को देखा है, जिनकी पहचान की जा रही है।
देर रात दोस्तों के साथ गया था
गौराकला निवासी जगदीश यादव (30) पुत्र सत्यनारायण यादव बाजार में अपने निजी कटरे में चाय-पान की दुकान चलाता था। रोजाना सुबह से रात 10 बजे तक दुकान खोलने के बाद घर लौटता था, लेकिन रविवार रात वह घर नहीं पहुंचा।
रात में कुछ दोस्त उसकी दुकान पर आए और उसे अपने साथ ले गए। बताया गया कि सभी पहले शराब की दुकान पर गए और फिर साथ बैठकर शराब पी। जब जगदीश रात में घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली।
गैस गोदाम के पास मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
सोमवार सुबह चुनाड़ीह स्थित एचपी गैस गोदाम के पास राहगीरों को लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान जगदीश यादव के रूप में हुई।
परिजनों को जैसे ही बेटे की हत्या की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। पत्नी पूजा यादव बदहवास होकर रोने लगी, वहीं पिता सत्यनारायण यादव और भाई का भी बुरा हाल था। मृतक की आठ वर्षीय बेटी संस्कृति और छह वर्षीय बेटा संस्कार बेसुध होकर मां के गले लगकर रोते रहे।
हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका
घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब के पास खून के निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या तालाब के पास की गई और फिर शव को गैस गोदाम के पास फेंका गया।
पुलिस ने गौराकला बाजार में कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चलेगा।
पुलिस की जांच जारी, संदिग्धों की तलाश में छापेमारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा, चौकी प्रभारी पंकज राय और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान नहीं दिखे, लेकिन खून के सैंपल लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार संदिग्धों को पहचाना है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों ने की कठोर कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने पुलिस से हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।