वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस चेकिंग के दौरान पहाड़ी गेट से आगे सोमवार देर रात पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गाजीपुर निवासी 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रेम नारायण सिंह उर्फ बाबू उर्फ बउवा को गोली लग गई, जबकि उसका साथी अजीत सिंह उर्फ कउवा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
रात करीब 2:10 बजे पहाड़ी-दफ़्फ़लपुर मार्ग पर चेन छिनैती के वांछित आरोपी प्रेम नारायण सिंह की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली। इस पर लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव ने डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, चौकी प्रभारी मड़ौली राहुल सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी अमित सिंह और बीएलडब्ल्यू चौकी प्रभारी विकास कुमार को अलर्ट किया।
पुलिस टीम ने घेराबंदी की और जब स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों को रोका, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे प्रेम नारायण सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी और वह बाइक से गिर गया। वहीं, उसका चचेरा भाई अजीत सिंह फरार होने में कामयाब रहा।
18 मुकदमों में वांछित था प्रेम नारायण सिंह
प्रेम नारायण सिंह पर गाजीपुर और वाराणसी में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह चेन स्नेचिंग, लूट और अन्य संगीन अपराधों में लिप्त रहा है। मंडुआडीह में भी उसके खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस पिछले 2 सालों से उसकी तलाश कर रही थी।
4 अप्रैल 2023 को हसनपुर मंडुआडीह और लहरतारा रेलवे कॉलोनी में एक घंटे के अंदर दो महिलाओं से चेन छीनने की वारदात हुई थी, जिसमें प्रेम नारायण सिंह फरार हो गया था।
फरार आरोपी अजीत सिंह पर 26 मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार, फरार अजीत सिंह उर्फ कउवा कुल 26 मामलों में वांछित अपराधी है। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है।
अस्पताल में भर्ती, वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर
घायल बदमाश प्रेम नारायण सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब फरार अजीत सिंह की तलाश कर रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष ऑपरेशन चलाया जाएगा।