उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक प्रेम प्रसंग ने रविवार देर रात डबल मर्डर का रूप ले लिया। तीन साल से चल रहे प्रेम संबंध के कारण एक युवक ने युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पैलानी थाना क्षेत्र के महबरा गांव में हुई, जहां प्रेमी राहुल ने अपनी प्रेमिका जकरीन की हत्या कर दी। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
नाव यात्रा के दौरान शुरू हुआ प्रेम, धर्म परिवर्तन तक पहुंची कहानी
बांदा के सबादा गांव निवासी राहुल और महबरा गांव की जकरीन के बीच तीन साल पहले यमुना नदी में नाव यात्रा के दौरान प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं, और राहुल ने जकरीन से निकाह करने का फैसला किया। युवती के परिजनों ने इस रिश्ते को केवल धर्म परिवर्तन की शर्त पर स्वीकार करने की बात कही, जिसके बाद राहुल ने इस्लाम धर्म अपना लिया, अपना नाम बदलकर मुर्शीद रखा और नमाज पढ़ने लगा।
परिवार और समाज से मिले विरोध के बावजूद राहुल ने अपनी पहचान और जीवनशैली बदल ली। उसने खतना करवाई, दाढ़ी बढ़ा ली और सिर पर मुस्लिम टोपी पहनना शुरू कर दिया। हालांकि, जब निकाह की बात आई, तो युवती के परिवार ने आपत्ति जताई और उसे झूठे आश्वासन देकर इंतजार करने को कहा।
छह महीने बाद युवती की शादी, प्रेमी को खबर तक नहीं लगी
राहुल छह महीने के लिए अपनी बहन के ससुराल गोवा चला गया था। इसी बीच, युवती के परिजनों ने 5 दिसंबर 2024 को जकरीन की शादी कहीं और कर दी। इस घटना की भनक राहुल को तब लगी, जब वह गांव लौटकर युवती से संपर्क करने की कोशिश करने लगा।
परिजनों द्वारा दिए गए धोखे से नाराज होकर राहुल रविवार रात चुपके से जकरीन के घर में घुस गया। दोनों के बीच बहस हुई, और गुस्से में आकर राहुल ने चाकू से युवती पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने राहुल को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला
युवती की हत्या के बाद, परिजनों ने राहुल को पकड़ लिया और उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने युवक को तब तक पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
राहुल के पिता ने लगाया ऑनर किलिंग का आरोप
राहुल के पिता गया प्रसाद ने युवती के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया। उनका कहना है कि युवती ने ही राहुल को बुलाया था और यह हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
धर्म परिवर्तन और प्रेम के कारण गांव में हुआ विरोध
राहुल के धर्म परिवर्तन के बाद, गांव में उसके खिलाफ नाराजगी बढ़ने लगी थी। राहुल ने जब गांव की मस्जिद मंा नमाज अदा करना शुरू किया, तो परिवार और समाज ने उसका विरोध किया। उसके पिता ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की कि यह रिश्ता सही नहीं है, लेकिन राहुल अपने फैसले पर अड़ा रहा।
राहुल के पिता करते हैं मजदूरी, मां की हो चुकी है मौत
राहुल का परिवार बेहद सामान्य था। उसकी मां की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। दोनों बहनें शादीशुदा थीं, और पिता गया प्रसाद मजदूरी कर घर चलाते थे। राहुल कभी कोलकाता, तो कभी मुंबई में काम करता था और बीच-बीच में घर आता था।
मिठाई की दुकान पर काम करता है युवती का पिता
युवती मोहम्मद हुसैन की बेटी थी, जो मुंबई में मिठाई की दुकान में काम करता था। उसका भाई कैफ भी वहीं नौकरी करता था। महबरा गांव में उनका पक्का मकान और दो बीघा जमीन थी। घटना के समय, युवती के पिता और भाई मुंबई में थे और घर पर सिर्फ महिलाएँ थीं।
पुलिस ने परिजनों को लिया हिरासत में, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वारदात के बाद दोनों गांवों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।