सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा में बुधवार की रात छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने गुरुवार को पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी मोरवा कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि सिंगरौली जिले मारा थाना क्षेत्र के सितूल खुर्द में बुधवार की रात छठी कार्यक्रम के लिए आर्केस्ट्रा की तरफ से एक 20 वर्षीय युवती डांस करने आई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह एक युवक के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी। बुधवार रात लगभग 2:30 बजे राजमिलन के पास 6 युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया।
उन्होंने ज्योति को बाइक से उतार दिया और युवक को धमकाकर भगा दिया। इसके बाद युवकों ने युवती को चौरा गांव के समीप खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित युवक युवती को वहीं छोड़कर भाग गए।
आर्केस्ट्रा डांसर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच में जुट गई। डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया।