-->

वाराणसी में 61 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक फरार: प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल, मची चीख पुकार, प्रतिबंध के बाद भी पहुंचा वाहन

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित राजघाट पुल (मालवीय पुल) पर शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उड़ीसा के श्रद्धालुओं से भरी बस, जो आदमपुर से मालवीय पुल होते हुए पड़ाव की ओर जा रही थी, पुल पर लगे लोहे की बैरिकेडिंग से टकरा गई।


पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, फिर भी पहुंची बस


गौरतलब है कि मालवीय पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, इसके बावजूद बस पुल पर आ गई और ढलान पर लगे अवरोधक से टकरा गई। इस टक्कर के कारण बस को आंशिक रूप से क्षति पहुंची और उसमें सवार चार श्रद्धालु अंदरूनी चोटों से घायल हो गए, जबकि छह अन्य को मामूली खरोंच आई।


चालक मौके से हुआ फरार, 61 श्रद्धालु थे सवार


घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, बस में कुल 61 यात्री सवार थे, जिनमें बुजुर्ग, जवान और बच्चे शामिल थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु वहां से रवाना हो गए।


प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल


इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि अगर नमो घाट की ओर से ही बस को पुल पर जाने से रोक दिया गया होता, तो यह दुर्घटना टल सकती थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और बस चालक की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़ें

Latest News