-->

आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहा था शातिर, आईडी नहीं दिखा पाने पर हुआ शक, सख्ती दिखाने पर कबूला सच

एटा के जलेसर थाना पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है। आरोपी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को पुलिस ने तब पकड़ा, जब वह आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था और खुद को अधिकारी बताने की कोशिश कर रहा था।


सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस


पुलिस को शनिवार (15 फरवरी 2025) की रात करीब 10:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला किला बावली में एक व्यक्ति आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस पर थाना जलेसर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।


गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला (निवासी: झांसी नाका, थाना कोतवाली, जनपद ललितपुर) बताया। जब पुलिस ने उससे आईडी कार्ड और पोस्टिंग से संबंधित जानकारी मांगी, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने यह वर्दी महज शौक के लिए पहनी थी।

 


मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुअसं- 065/25 धारा 204 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें

Latest News