-->

‘अकेले में मिलो मुझसे ...’ बिहार में आवास सहायक ने महिला से फोन पर की ‘गंदी बात’, उप विकास आयुक्त ने किया सस्पेंड

बिहार के नवादा जिले में प्रशासन ने एक आवास सहायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। मिर्जापुर ग्राम पंचायत में कार्यरत रणधीर कुमार को रिश्वत लेने और अश्लील बातचीत करने के आरोप में मंगलवार (18 फरवरी 2025) को पद से हटा दिया गया। उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।


ऑडियो क्लिप वायरल होने से मचा हड़कंप


रणधीर कुमार की सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह किसी व्यक्ति से पैसे के लेनदेन और अश्लील बातें करते सुने गए। उन्होंने एक महिला की फोटो मांगने और वजीरगंज में मिलने की बात भी कही। मामला सामने आने के बाद मेस्कौर प्रखंड के BDO ने जांच शुरू की, जिसमें अनुशासनहीनता, अनैतिक आचरण और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप सही पाए गए।


जांच में दोषी पाए जाने पर हुई बर्खास्तगी


जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने रणधीर कुमार को बर्खास्त करने का आदेश दिया। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायतों में लाभार्थियों के नाम जोड़े जा रहे हैं, और जहां आवास सहायक नहीं हैं, वहां पंचायत सचिव या रोजगार सेवक यह कार्य कर रहे हैं।

 


कार्रवाई से सरकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप


रणधीर कुमार की बर्खास्तगी के बाद जिले के आवास सहायकों और अन्य सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है। जनसंपर्क विभाग ने भी मंगलवार को आधिकारिक पत्र जारी कर इस कार्रवाई की पुष्टि की। 

इसे भी पढ़ें

Latest News