चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक बालिग और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर भेज दिया है।
घटना 8 अगस्त की देर शाम की है, जब युवती शौच के लिए घर से बाहर गई थी। आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसे बहलाकर सिवान की ओर ले गया, जहां पहले से मौजूद बालिग लालू यादव पहले से इंतजार कर रहा था। दोनों ने मिलकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता किसी तरह घर लौटी और रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। उस समय उसके पिता बाहर गए हुए थे। फोन पर घटना की जानकारी मिलने के बाद वे तुरंत घर पहुंचे और रविवार शाम बलुआ थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक बालिग और एक नाबालिग के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।