वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक मदरसा शिक्षक की लाश उसके ही घर से खून से सनी हालत में बरामद हुई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दानिश राजा के रूप में हुई है, जो बादशाह बाग मदरसे में पढ़ाते थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे हत्या मान रही है, हालांकि घटना का रहस्य और गहराता जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव कम से कम 24 घंटे पुराना है और आशंका है कि वारदात दो दिन पहले हुई होगी। कमरे की दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे हैं। दानिश के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय मृतक की पत्नी और दो छोटे बच्चे उसी मकान में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह की आवाज या हलचल महसूस नहीं की।
जानकारी के अनुसार, मृतक का परिवार नीचे की मंजिल पर रहता था जबकि अन्य रिश्तेदार ऊपर रहते हैं। परिवारजन ने दावा किया कि पूरी रात किसी को कोई आहट नहीं मिली। इस बीच, घर में काम करने वाली नौकरानी ने सबसे पहले खून से लथपथ शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, लेकिन किसी संदिग्ध के आने-जाने का कोई सुराग नहीं मिला। इससे मामला और पेचीदा हो गया है। डीसीपी ने यह भी आशंका जताई कि हत्या घर के अंदर के किसी परिचित द्वारा की गई हो सकती है। फिलहाल पत्नी और बच्चे घटना को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

पुलिस का मानना है कि हत्या लगभग दो दिन पहले हुई होगी। नौकरानी की सूचना के बाद ही पुलिस को वारदात की जानकारी मिली और स्थानीय लोग भी दंग रह गए। फिलहाल सिगरा थाना पुलिस मामले को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानते हुए जांच कर रही है, लेकिन घटनास्थल के हालात और खून से सने कमरे को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।