बलिया। यूपी के बलिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव में एक पिता ने अपने ही एक साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से बेटे का जबड़ा, जिससे उसकी तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार तड़के की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की मां रीना तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम उसका पति रुपेश तिवारी घर लौटा और नशे की हालत में उससे झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने रीना और उसके ससुर कमलेश तिवारी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करने लगा। डर के माहौल में रीना अपने ससुर के साथ घर छोड़कर गांव के ही कृष्णकांत तिवारी के घर चली गई, जबकि उसके दोनों बच्चे एक साल का कीनू और तीन साल की अनन्या घर पर ही रह गए।

रीना ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5:30 बजे जब वह ससुर के साथ घर लौटी तो देखा कि उसका बेटा खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा है और मुंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। यह दृश्य देखकर रीना चीख पड़ी। उसने जब बेटी से पूछा कि “बाबू को किसने मारा?” तो मासूम अनन्या ने कहा — “पापा ने बाबू को मारकर बिस्तर पर लेटा दिया।” रीना ने तुरंत बेटे को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता रुपेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रुपेश तिवारी पिछले कई महीनों से किसी काम में नहीं लगा था और नशे का आदी था। उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसके कारण वह आए दिन घर में विवाद करता था और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करता था।