चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में नशे में धुत एक बेटे ने अपने 80 वर्षीय पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना?
महाबलपुर गांव के रहने वाले 80 वर्षीय बाढु अपने बेटे राजेश के साथ रहते थे। बुधवार को दोनों ने एक कमरे में बैठकर शराब पी। इसके बाद बाढु ने राजेश को कमरे में छोड़कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
राजेश ने दरवाजा खोलने के लिए काफी देर तक शोर मचाया और पीटता रहा, लेकिन जब पिता ने दरवाजा नहीं खोला, तो गुस्से में आ गया। जब बाद में बाढु ने दरवाजा खोला, तो राजेश ने गुस्से में पहले उन्हें लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, फिर हथौड़ी और ईंट-पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बेटे राजेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सीओ मुगलसराय ने क्या कहा?
सीओ मुगलसराय आशुतोष ने बताया कि घटना मामूली विवाद के बाद गुस्से में आकर हुई। आरोपी बेटे राजेश ने अपने पिता बाढु की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।