वाराणसी में चाइनीज मांझा के कारोबारियों पर हत्या की FIR, हादसे में तीन को अब तक जेल, पूर्वांचल में बड़े स्तर पर होता था कारोबार

वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के कारण हुई एक मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए पतंग और मांझा विक्रेताओं पर कार्रवाई तेज कर दी है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मांझा बेचने वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) और हत्या के प्रयास (IPC 307) की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।


तीन आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मांझा बरामद


पुलिस ने एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 150 कुंतल चाइनीज मांझा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में लल्लापुरा निवासी आजम, चंदुआ छित्तूपुर के जितेंद्र कुशवाहा और कुंदन कुशवाहा शामिल हैं। ये आरोपी चाइनीज मांझा की बड़े पैमाने पर आपूर्ति करते थे, जिसके चलते फ्लाईओवर पर हाल ही में हादसे हुए।

 


चौकाघाट फ्लाईओवर पर युवक की गर्दन कटी


चाइनीज मांझा के खतरनाक प्रभाव का सबसे बड़ा उदाहरण 29 दिसंबर को चौकाघाट फ्लाईओवर पर देखने को मिला। मुगलसराय निवासी सुजीत कुमार अपनी ससुराल लहरतारा जा रहे थे। फ्लाईओवर पर उड़ रही एक पतंग से बंधे चाइनीज मांझा ने उनकी गर्दन काट दी। इस हादसे में सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गर्दन पर 14 से अधिक टांके लगाने पड़े। गिरने से उन्हें शरीर पर और चोटें भी आईं।


तहरीर के बाद दर्ज हुआ केस


अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सुजीत ने चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी चोट का कारण आजम, जितेंद्र और कुंदन द्वारा बेचा गया चाइनीज मांझा है। सुजीत की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की।

 


मांझा कारोबारियों में मचा हड़कंप


इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने 28 थानों में चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चाइनीज मांझा बेचने और इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस के इस अभियान से मांझा कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए हैं।


चाइनीज मांझा से होने वाले हादसों पर सख्त कदम


एसीपी चेतगंज ने कहा कि चाइनीज और नायलॉन मांझा से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। यह पहली बार है कि इस तरह के मामलों में पतंग और मांझा विक्रेताओं के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


एक युवक की मौत के लिए जिम्मेदार


जांच में पता चला कि इन आरोपियों द्वारा बेचे गए चाइनीज मांझा ने हाल ही में एक युवक की जान भी ले ली थी। मांझा विक्रेताओं पर कानूनी शिकंजा कसते हुए पुलिस अब विवेचना कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री पूरी तरह बंद हो।


सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल


पुलिस का कहना है कि शहर में चाइनीज मांझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे चाइनीज मांझा का उपयोग न करें और ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Latest News