जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के बाद सुहागरात के समय मौत हो गई। बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां के साथ विवाह रचाया था, लेकिन वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले ही किस्मत ने उनसे साथ छीन लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बुजुर्ग का नाम सगरू राम था। लगभग 40 वर्ष पहले उन्होंने बेलाव गांव की अनारी देवी से शादी की थी। दंपती की कोई संतान नहीं हुई और करीब एक साल पहले पत्नी की बीमारी से मौत हो गई। पत्नी के निधन के बाद सगरू राम अकेले रहने लगे।

इसी बीच उनकी मुलाकात मनभावती (35) से हुई, जिसके पति की मौत सात वर्ष पहले बीमारी के चलते हो गई थी। मनभावती की तीन संतान हैं। दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और परिवार व गांववालों की मौजूदगी में सोमवार को मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया गया।
लेकिन मंगलवार भोर में सगरू राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गले में अकड़न और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजन और पड़ोसी उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मनभावती ने बताया कि शादी की रात वह अपनी बेटी के साथ घर के भीतर सो गई थीं, जबकि सगरू राम दो बेटों के साथ बाहर लेटे थे। तभी तड़के उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।
गांववालों के अनुसार, सगरू राम के पास करीब दो बीघा जमीन और मकान था। वहीं, उनके भतीजे रोज़गार के लिए दिल्ली में रहते हैं। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण शोकाकुल हो उठे। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है और मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, बुजुर्ग और मनभावती की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों खुशी-खुशी विवाह करते, जयमाल डालते और रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। सिंदूर भरने के दौरान सगरू राम स्वयं ताली बजाते भी दिखे। विवाह के बाद पत्नी उनके पैर छूती है और वे आशीर्वाद देते हैं।
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है, जहां एक ओर शादी की खुशियां थीं, वहीं अगले ही दिन मातम छा गया।