सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, चंदौली के बदमाश ने पिता-पुत्र को गोली मारकर लूटी थी ज्वेलरी

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को ऑपरेशन 'चक्रव्यूह' के तहत सर्राफा कारोबारी और उनके बेटे पर हमले में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच चार राउंड की मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे लहूलुहान हालत में हिरासत में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।

 


चेकिंग के दौरान फंसा बदमाश


बुधवार सुबह भीटी इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, उसने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर हाईवे की ओर भागने लगा। रामनगर इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने पीछा कर बदमाश को घेर लिया।

 


घेराबंदी में घायल हुआ आरोपी


घिरने पर बदमाश ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद वह बाइक समेत गिर पड़ा और बाइक में फंसने के कारण भाग नहीं सका। पुलिस ने उसे तुरंत काबू में कर लिया। आरोपी की पहचान चंदौली निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई।


ज्वेलरी लूटकांड में शामिल था आरोपी


पुलिस जांच में पता चला कि मुकुल शर्मा 21 दिसंबर को वाराणसी में सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन पर हुए हमले और ज्वेलरी लूटकांड में शामिल था। इस घटना में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर उनके बैग से ज्वेलरी लूट ली थी। मुकुल पर बनारस और चंदौली में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 


स्टेशन से घर लौटते समय हुई वारदात


भेलूपुर क्षेत्र के गुरुधाम कॉलोनी निवासी दीपक सोनी एक बड़े सर्राफा कारोबारी के थोक व्यापारी हैं। वह 21 दिसंबर को मुंबई से माल लेकर ट्रेन से वाराणसी पहुंचे थे। ज्वेलरी से भरा बैग होने के कारण उन्होंने अपने बेटे आर्यन को स्टेशन बुलाया। दोनों स्कूटी पर घर लौट रहे थे, तभी कमच्छा इलाके में कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया।


लूट के दौरान चली गोली


बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी को रोका और ज्वेलरी से भरा बैग छीनने की कोशिश की। पिता-पुत्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए। घटना सुबह के समय हुई, जब सड़कों पर कम लोग थे। हमलावर भेलूपुर की ओर भाग निकले।


पुलिस जुटा रही है गिरोह की जानकारी


पुलिस ने मुकुल के कब्जे से एक बाइक, पिस्टल और मोबाइल बरामद किया है। उससे गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटे गए ज्वेलरी की जानकारी जुटाई जा रही है। एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस बदमाश के साथियों की तलाश में जुटी है।

Latest News