मुरादाबाद में सेक्स रैकेट चलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, घेराबंदी कर दबोचा, नाबालिगों को बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार में धकेला था

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1168685040_muradabad-police-shoots-three-sex-racket-gangsters.jpg

मुरादाबाद में शनिवार की देर रात पुलिस और सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के सदस्यों के बीच सोनकपुर ओवरब्रिज पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गैंग का सरगना समेत तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल रहा था।


एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि इस आपराधिक गिरोह का हर सदस्य कानून से बच नहीं पाएगा। उन्होंने पुलिस का ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता।


जानकारी के मुताबिक, थाना मझोला पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्स रैकेट के सरगना समेत तीन आरोपी सोनकपुर ओवरब्रिज के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को पैर में गोली मारकर काबू कर लिया।


मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सिविल लाइंस सीओ कुलदीप गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को यह भी पता चला कि गिरोह की महिला लीडर पिंकी भी उनके साथ थी, लेकिन वह मौके से फरार हो गई। उसकी तलाश में पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाया, हालांकि वह हाथ नहीं लगी।

 


पहले भी हो चुके थे गिरफ्तारियां


इससे पहले शुक्रवार रात भी पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को एनकाउंटर के दौरान पकड़ा था। उस समय घायल बदमाशों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर जिंदगी की भीख मांगी थी। लगातार दो दिनों से हो रही कार्रवाई ने इस गैंग की कमर तोड़ दी है।


कई सालों से सक्रिय थे आरोपी


पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से कांशीरामनगर इलाके में रहकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। पूछताछ में उनकी पहचान सचिन ठाकुर (27) और हसीन (35) दोनों निवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारतगंज, जनपद बरेली, तथा विकास चौहान (24) निवासी ग्राम रुस्तमगढ़ उंघिया थाना चंदौसी, जनपद संभल के रूप में हुई है।

 


एसएसपी ने बताया कि गिरोह की फरार महिला सरगना पिंकी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियों का जीवन बर्बाद करने वाले इस गिरोह को जड़ से समाप्त करने का संकल्प पुलिस ने लिया है।

इसे भी पढ़ें

Latest News