UP Crime: घर से दुर्गा पूजा देखने निकली मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, खेत में मिला रक्तरंजित शव, मचा हड़कंप, पुलिस ने दो को दबोचा

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1127104658_IMG-20251002-WA0105.jpg

प्रयागराज के सोरांव इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आठ वर्षीय बच्ची का खून से लथपथ शव गांव के ही खेत में मिला। शव की स्थिति और चोटों को देखकर प्रथमदृष्टया आशंका जताई जा रही है कि मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है और परिजनों पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची एक मजदूर की बेटी थी। मंगलवार शाम वह घर के पास सजे दुर्गा पूजा पंडाल में कार्यक्रम देखने अकेली गई थी। रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए और गांव में उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

 

खेत में निर्वस्त्र शव मिला

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने बच्ची का शव घर से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में पड़ा देखा। शव निर्वस्त्र था और उस पर गहरी चोटों के निशान थे। बच्ची के कपड़े पास के दूसरे खेत में पड़े मिले। यह दृश्य देखकर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी स्तब्ध रह गए। मौके पर चीख-पुकार और गुस्से का माहौल पैदा हो गया।

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस, दो हिरासत में

 

घटना की सूचना पर डीसीपी गंगानगर समेत कई थानों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से भी सुराग तलाशने की कोशिश की। इस बीच, ग्रामीणों का आक्रोश भी भड़क उठा, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

 

थाना प्रभारी बृजेश पाठक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News