UP Crime: यूपी में 15 वर्षीय बेटी से अब्बू ने तीन महीने तक किया दुष्कर्म, पत्नी को दो बार दिया था तीन तलाक़, हलाला के बाद हुआ था निकाह

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/788699861_up-crime-moradabad-minor-raped-by-father-three-months.jpg

मुरादाबाद। मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया। यह शर्मनाक कृत्य तब शुरू हुआ जब आरोपित ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। इस घटना के बाद, पीड़िता की माँ के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पीड़िता ने अपनी माँ को बताया कि उसका पिता करीब तीन महीने से उसके साथ बार-बार दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने यह भी बताया कि वह गर्भवती हो गई थी। बीते शनिवार की रात भी उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब आरोपित सो गया, तो पीड़िता ने अपनी माँ को फोन कर सारी आपबीती सुनाई। पीड़िता की माँ ने तुरंत अपनी बेटी के पास पहुंचकर उसे थाने ले गईं और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

 


पत्नी को दो बार दिया तीन तलाक


पीड़िता की माँ ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने अपनी बेटी के साथ दरिंदगी करने से पहले उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया था। उसने यह भी बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। कुछ समय पहले उसने पहली बार उसे तीन तलाक दिया था, लेकिन बाद में रिश्तेदारों ने हलाला कराकर उनका निकाह दोबारा करवा दिया था। करीब तीन महीने पहले, आरोपित ने एक बार फिर उसे तीन तलाक दिया और घर से बाहर निकाल दिया। उस समय उसके छह बच्चे थे, जिन्हें उसने अपने पास रख लिया। आरोपित की सबसे बड़ी बेटी 15 साल की है।

 


डर और धमकी के साये में थी पीड़िता


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पिता उसे जान से मारने की धमकी देता था। उसने उसे यह भी धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो वह उसके छोटे भाई की गर्दन काट देगा। आरोपित ने आठवीं कक्षा में पढ़ रही पीड़िता का स्कूल जाना भी बंद करा दिया था। आरोपित ने पीड़िता की माँ को भी धमकी दी थी कि अगर वह पुलिस में शिकायत करेंगी, तो वह उनके बच्चों की गर्दन काट देगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News