मेरठ के इकवारा गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों को किसान रवि शंकर (52) का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी निर्मम हत्या की गई थी। मृतक पीएसी के सिपाही सचिन के पिता थे, जो प्रयागराज में महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात हैं। पिता की हत्या की सूचना मिलते ही सचिन वापस लौट रहे हैं।
शव को तीन किलोमीटर दूर जंगल में फेंका गया
रवि शंकर सोमवार को अपने खेत में सिंचाई के लिए गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह लुकाधड़ी गांव से कुंडा जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे उनका शव पड़ा मिला। पुलिस को सूचना देने के बाद, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य जुटाए।
शव को घसीटते ले गए
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रवि शंकर को आखिरी बार गजपुरा गांव के समीप एक ट्यूबवेल पर देखा गया था, जहां वे पानी चला रहे थे। पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्हें मृतक की खून से सनी हुई पैंट और खून के निशान मिले। इससे साफ हुआ कि हत्या वहीं की गई और फिर शव को तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर फेंका गया।
शव पर कई जगह चोटों के निशान थे। गला धारदार हथियार से रेता गया था और पैरों पर लाठी से पीटने के निशान थे। पुलिस का मानना है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की
हत्या की सूचना के बाद रवि शंकर के घर पर कोहराम मच गया। पत्नी लोकेश और तीन बेटियां अंजलि, मधु, शिवानी गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
शराब पीकर कहासुनी में हत्या की आशंका
मृतक के भतीजे प्रिंस खारी ने वन चौकीदार रामबीर निवासी सैफपुर कर्मचंदपुर और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को जानकारी मिली कि रामबीर और रवि शंकर अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। पुलिस का मानना है कि किसी कहासुनी के बाद यह हत्या की गई हो सकती है।
एसपी बोले – जल्द होगा खुलासा
मेरठ के एसपी देहात राकेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। नामजद आरोपी रामबीर की तलाश जारी है और कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।