वाराणसी में 12 साल की हिंदू लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन के बाद कराया निकाह, पिता लेने पहुंचे तो 200 की भीड़ ने घेरा, कहा – अब मुस्लिम हो गई तुम्हारा अधिकार नहीं

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/257697009_varanasi-12-year-old-hindu-girl-kidnapped-forced-conversion-marriage.jpg

वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र से 12 वर्षीय हिंदू बच्ची के अपहरण और जबरन धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित निहाल और उसकी सहयोगी एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपितों की तलाश अभी जारी है। इस घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।


पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि लगभग तीन महीने पहले निहाल उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद बच्ची का जबरन धर्मांतरण कराया गया और एक मौलवी से उसका निकाह भी करवा दिया गया। पिता का कहना है कि जब उन्हें बेटी के ठिकाने की जानकारी मिली और वे उसे वापस लेने निहाल के घर पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

 


शिकायत के अनुसार, निहाल, उसके अब्बू शरीफ, भाई लालू और अन्य रिश्तेदारों ने बच्ची को वापस करने से इंकार कर दिया और धमकी दी कि लड़की अब धर्म बदल चुकी है, इसलिए पिता का उस पर कोई अधिकार नहीं है। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो कथित तौर पर करीब 200 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेरकर जान से मारने की धमकी दी। इस भयावह स्थिति से डरकर पीड़ित पिता को वहां से भागना पड़ा।


पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि घटना की जानकारी कई बार स्थानीय चौकी और थाने को दी गई, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि "बड़े अधिकारी मौजूद नहीं हैं, बाद में आना।" लगातार कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बावजूद बच्ची की खोजबीन शुरू नहीं की गई। आखिरकार, उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से सीधे गुहार लगाई।

 


कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मामले की गंभीरता समझते हुए निहाल, उसके पिता शरीफ, भाई लालू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार रात मुख्य आरोपित निहाल और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News