-->

वाराणसी-अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा: जौनपुर में मिनी बस ट्रेलर से टकराई, दो की मौत, दस घायल, मची चीख-पुकार

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र में वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जापुर गांव के पास बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। काशी से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रही मिनी बस एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार सभी यात्री फिरोजपुर, पंजाब के रहने वाले थे।


रात करीब दो बजे हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बक्शा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में लाइन बाजार इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए और फंसे हुए घायलों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया।


घटनास्थल पर जेसीबी मंगाकर बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया और सड़क पर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।


कैसे हुआ हादसा?


थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 24 सीटर मिनी बस में श्रद्धालु सवार थे, जो वाराणसी से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब चालक ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रेलर के पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 37 वर्षीय बस चालक तर्कशील सिंह वाहन में बुरी तरह फंस गया।


जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तर्कशील सिंह और 70 वर्षीय हृदयाल चंद निवासी हरजिलका, फिरोजपुर (पंजाब) की मौत हो चुकी थी।


दस श्रद्धालु घायल, अस्पताल में भर्ती


दुर्घटना में दस श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:


•    मधु पत्नी वेदप्रकाश, निवासी गोथाल रोड, जठिया मोहल्ला, थाना फजीलका, फिरोजपुर


•    कमलेश, निवासी बादल कॉलोनी, थाना फजीलका


•    सुंतरा देवी और कनिल, निवासी जोधपुर कॉलोनी, मुक्तसर, फजीलका


•    राजकुमार, निवासी डिंडा कॉलोनी, थाना फजीलका


•    वीरपाल, निवासी तिलक नगर, गरजी, मुक्तसर


•    कोमल, निवासी बादल कॉलोनी, थाना फजीलका


•    सुनीता रानी और कमलेश रानी, निवासी तिलक नगर, जिला मुक्तसर


•    राजकुमार, निवासी बादल कॉलोनी, थाना फजीलका


सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जहां डॉक्टरों ने कुछ की हालत गंभीर बताई है।

 


परिवारों में पसरा मातम

इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन वाराणसी और सुल्तानपुर के अस्पतालों की ओर रवाना हो गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें

Latest News