वाराणसी में रेस्टोरेंट कर्मचारी पर हमला, बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/28827973_varanasi-restaurant-worker-attack-bike-firing.jpg

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम दहशत फैलाने वाली घटना सामने आई। नगवां पावर हाउस के पास बाइक सवार बदमाशों ने अचानक एक युवक पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।


जानकारी के अनुसार, आयुष नाम का युवक सड़क से गुजर रहा था, तभी लगभग 10 से 12 बाइक सवार वहां पहुंचे और उस पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी। जान बचाने के लिए आयुष शोर मचाते हुए भाग निकला। इसी दौरान हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और तेजी से भाग गए। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब तीन राउंड गोलियां दागी थीं।

 


मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।


इस बीच पास में ही स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक विदिप सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुष सिंह नामक युवक उनके रेस्टोरेंट में कुछ समय पहले ही काम पर लगा था। हमलावरों का उससे पुराना विवाद बताया जा रहा है। विदिप के मुताबिक, हमलावर उनके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और आयुष के बारे में पूछताछ करने लगे। उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी बंदूक तान दी।

 


विदिप ने कहा कि “हमलावरों ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर दो राउंड और गोलियां चलाकर भाग निकले। मेरा उन लोगों से कोई संबंध नहीं था, लेकिन आयुष के विवाद की वजह से उन्होंने हमला किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।”

 


डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि घटना की तहरीर पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई है। पुलिस की टीम आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Latest News