काशी में अष्टमी पर 501 कन्याओं का पूजन, मंत्री और अफसरों ने पखारे पांव, मिशन शक्ति के तहत नारी सम्मान का दिया संदेश

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1619414380_IMG-20250930-WA0071.jpg

वाराणसी। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर काशी की पावन भूमि पर आस्था और नारी शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। वाराणसी पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 501 कन्याओं का पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना मौजूद रहे। सभी ने स्वयं कन्याओं के पांव पखारकर उन्हें भोजन व उपहार अर्पित किए।

 

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कन्या पूजन के बाद संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि की अष्टमी मातृशक्ति की उपासना का पावन अवसर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान पूरे प्रदेश में नारी सुरक्षा, स्वाभिमान और सशक्तिकरण का संदेश दे रहा है।

 

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा, “भारत एक ऐसा देश है, जो अपनी धरती, गाय और तुलसी को माता कहकर सम्मान देता है। कन्या पूजन इसी परंपरा का प्रतीक है। ये नन्हीं बच्चियां मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप हैं। यह आयोजन समाज को नारी सम्मान की दिशा में बड़ा संदेश देगा।”

 

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि नवरात्रि की अष्टमी पर मां दुर्गा के आशीर्वाद स्वरूप 501 कन्याओं का पूजन किया गया। इसके साथ ही, समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं और बहादुर महिला पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

 

उन्होंने बताया कि ये महिलाएं न केवल समाज में प्रेरणा का स्रोत बनीं, बल्कि अपराधियों को सजा दिलाने और महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी प्रस्तुत करती हैं। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत इस आयोजन में सामाजिक जागरूकता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। लोगों को महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें महिलाओं को जागरूक करने और समाज को संवेदनशील बनाने का संदेश प्रमुखता से दिया गया।

इसे भी पढ़ें

Latest News