यूपीएससी - आईएसएस में 12वीं रैंक लाने वाली छात्रा शिवानी वर्मा का स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान ने किया सम्मान, कहा - ऐसी बेटियों पर पूरे समाज को गर्व

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/544541357_IMG-20251012-WA0253.jpg

वाराणसी। स्वर्णकार समाज की मऊ निवासिनी मेधावी बेटी शिवानी वर्मा ने यूपीएससी - आई शएसएस में 12वीं रैंक प्राप्त करने पर सोनार समाज में खुशी की लहर है। रविवार को रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय चेयरमैन रवि सर्राफ के आवास पर शिवानी वर्मा के सम्मान में स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक कृष्ण नारायण सोनी ने कहा कि शिवानी वर्मा और विदुषी वर्मा जैसी बेटियां हमारे समाज की धरोहर हैं, उनकी मेहनत और लगन न केवल व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है बल्कि पूरे सोनार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय चेयरमैन रवि सर्राफ ने कहा कि बेटियों को पढ़ाना बहुत ही आवश्यक है।

 

अपने सम्मान से अभीभूत होकर शिवानी वर्मा ने कहा कि यह सम्मान मेरी सफलता नहीं, बल्कि मेहनत का फल है। इसे मैं अपने माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद समझती हूं। मैं भविष्य में आईएएस या पीसीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। प्रारंभ में उपस्थित जनों ने गायत्री मंत्र का पाठ किया तत्पश्चात विदुषी वर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

कार्यक्रम संयोजिका प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) सरिता सर्राफ ने आगंतुकों का स्वागत किया। बेबी सेठ को जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) पद पर मनोनयन किया गया। समारोह का संचालन जिलाध्यक्ष किशोर सेठ (पूर्व पार्षद) व धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सुनिति सिंह ने किया।

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनार धर्मचंद वर्मा, ईश्वर दयाल सिंह, कमल कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, विष्णु दयाल, रौनी वर्मा, जितेंद्र वर्मा, विनय वर्मा, कैलाश सिंह विकास, अनिल सेठ, सुनीता सोनी, रीता वर्मा, सुनंदा सिंह, मधु वर्मा, सुनीता सेठ, क्षमा सिंह, कनक वर्मा आदि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें

Latest News