बनारस में बिना अनुमति के डांडिया प्रोग्राम को पुलिस ने कराया कैंसिल, निराश लौटे लोग

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1114821899_IMG-20250930-WA0116.jpg

वाराणसी। वाराणसी में एक संस्था के ओर से कैंटोनमेंट स्थित होटल डी पेरिस में आयोजित कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन ने अनुमति न होने पर प्रतिबंध  दिया। इससे डांडिया में पहुंचे लोगों को भारी निराशा हुई।

 


कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर सभी को वहां से हटवाया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार के शो ऑनलाइन बुकिंग से पहले एक बार नजदीकी थाने से ज़रूर संपर्क करें और आयोजन की जानकारी लें।

 


इस बाबत पुलिस का कहना रहा कि बिना परमिशन डांडिया का आयोजन किया जा रहा था। बिना अनुमति इस प्रकार के आयोजन करने पर रोक लगा दी गई है।

 


वहीं इस मामले में आयोजकों से जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तो संपर्क नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें

Latest News