त्योहारों पर नए कलेक्शन लेकर मार्केट में उतरी लिबर्टी, मीट में शामिल हुए 50 डीलर्स: निदेशक बोले - प्रतिदिन बन रहे 50 हजार से अधिक जूते

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/678759041_IMG-20250921-WA0048.jpg

वाराणसी। देश के अग्रणी फुटवियर ब्रांड लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने रविवार को वाराणसी में त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए अपने नए कलेक्शन की भव्य लॉन्चिंग की। इस मौके पर होटल कैस्टिलो, सिगरा में कंपनी द्वारा डीलर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों से 50 से अधिक की संख्या में डीलर्स शामिल हुए।

कंपनी के निदेशक रुचिर बंसल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लिबर्टी की नींव वर्ष 1954 में करनाल (हरियाणा) से पाल बूट हाउस के रूप में रखी गई थी। शुरुआत मात्र चार जोड़ी जूतों के उत्पादन से हुई थी, लेकिन आज कंपनी रोजाना 50,000 से अधिक जोड़ी जूते बनाने की क्षमता तक पहुँच चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि लिबर्टी हमेशा भारतीय उपभोक्ताओं को फैशन, आराम और नवाचार का अनोखा संगम उपलब्ध कराती रहेगी।

 

 

बंसल ने आगे बताया कि अप्रैल 2025 में लॉन्च किए गए वाइब्रेशन शूज़ और वार्म शूज़ को उपभोक्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। वाइब्रेशन शूज़ थकान दूर करने में मदद करते हैं, वहीं वार्म शूज़ माइनस तापमान में भी पैरों को गर्म रखते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अब स्प्रिंग-समर 2026 (SS’26) कलेक्शन पेश किया है, जिसमें 400 से अधिक नए डिज़ाइन और एक्सेसरीज़ शामिल हैं।

 

कंपनी के वरिष्ठ प्रतिनिधि कृष्ण कुमार (लवली) ने जानकारी दी कि नए कलेक्शन में दो अत्याधुनिक तकनीकें शामिल की गई हैं—जेल टेक्नोलॉजी (GEL Technology), जो जूतों को अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाती है, और हैंड्स-फ्री डिज़ाइन, जिससे जूते पहनना बेहद आसान और स्टाइलिश हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि अब लिबर्टी सिर्फ फुटवियर तक सीमित नहीं है।

 

कंपनी ने हाल ही में लिबर्टी लाइफस्टाइल परफ्यूम लॉन्च किया है, जिसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। साथ ही LFO (Liberty Fashion & Accessories) के तहत पर्स, वॉलेट, बेल्ट, सॉक्स, शू पॉलिश, ट्रैवलिंग बैग और स्कूल बैग जैसी एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध हैं, जिससे लिबर्टी शोरूम एक कम्प्लीट फैमिली डेस्टिनेशन बन गए हैं। वाराणसी के डीलर आदित्य अग्रवाल (शिवॉय एंटरप्राइजेज) ने कहा कि लिबर्टी देश का इकलौता स्वदेशी फुटवियर ब्रांड है, जो 70 वर्षों से पूरी तरह भारत में ही निर्माण कार्य करता आ रहा है। कंपनी ₹399 से लेकर ₹9,999 तक की रेंज में उत्पाद उपलब्ध कराती है, जो मध्यम वर्ग से लेकर आधुनिक उपभोक्ताओं तक सभी की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

 

उन्होंने बताया कि लिबर्टी के प्रमुख ब्रांड—हीलर्स, लीप7एक्स, लूसी एंड ल्यूक और आहा—कंपनी की कुल बिक्री में 70% से अधिक योगदान करते हैं। कंपनी के पब्लिक रिलेशन हेड राकेश लांबा ने कहा कि वाराणसी के बाजार का गहन अध्ययन करने के बाद कंपनी नई रणनीति के साथ उतरी है और यहाँ उपभोक्ताओं से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है। वहीं कंपनी के आरएसएम रोविन सिंह ने जानकारी दी कि लिबर्टी का वर्तमान में देशभर में 10,000 से अधिक डीलर्स का नेटवर्क और करीब 500 एक्सक्लूसिव शोरूम मौजूद हैं।

 

कार्यक्रम के समापन पर निदेशक रुचिर बंसल ने दोहराया कि लिबर्टी आने वाले समय में भी भारतीय उपभोक्ताओं को फैशन, आराम और नवाचार का अद्वितीय अनुभव प्रदान करती रहेगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News