वाराणसी में “नमो युवा रन” मैराथन, एक साथ दौड़े हजारों युवा, 3 किमी तक गूंजा एकता का संदेश, भारत माता की जय का किया उद्घोष

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1789728797_IMG-20250921-WA0125.jpg

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर चल रहे ‘सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भव्य “नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काशीवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर दौड़ लगाई और समाज को एकता एवं सामूहिकता का संदेश दिया।

 

यह मैराथन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मैदान से शुरू होकर मलदहिया, लहुराबीर होते हुए जगतगंज स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक पहुँची। विश्वविद्यालय परिसर में इसका समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर की, जिसके बाद हजारों लोग ऊर्जा और उत्साह के साथ दौड़ में शामिल हुए।

 

मैराथन में युवाओं के साथ ही महिलाओं, विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, डॉक्टरों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यापारियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। माइक्रोटिक कॉलेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, एपी कॉलेज, क्वींस कॉलेज सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा के नेतृत्व में हजारों खिलाड़ियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।

 

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी अश्विनी त्यागी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल सहित कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, प्रेम प्रकाश कपूर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज की।

खास बात यह रही कि इस मैराथन में मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी ने आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।

इसे भी पढ़ें

Latest News