केरल में फर्जी वोटर कार्ड के साथ पकड़े गए थे यूथ कांग्रेस के कई नेता, अब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को दी देख लेने की धमकी

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/630767470_now-rahul-gandhi-threatens-election-commission.jpg

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (7 अगस्त) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग (EC) पर फर्जी वोटिंग को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि आयोग पारदर्शिता से काम नहीं कर रहा और उसके अधिकारी आम जनता को जरूरी जानकारी देने से बच रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने आरोपों के समर्थन में केवल एक लोकसभा सीट के एक हिस्से का डेटा साझा किया, जिसे कई राजनीतिक विश्लेषक अपूर्ण मान रहे हैं।


प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने  कि चुनाव आयोग को अब देश के नागरिकों और उन्हें स्वयं विस्तृत जानकारी देनी होगी। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा, “अगर वे जानकारी नहीं देते हैं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। चाहे अधिकारी सीनियर हो या जूनियर, सबको इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। एक दिन विपक्ष सत्ता में आएगा और तब हम देखेंगे कि हम क्या करेंगे।”

 


राहुल गांधी के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उनके आरोपों का केंद्र ‘फर्जी वोटर’ का मुद्दा रहा, जिसके जरिए वह चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी संदर्भ में एक पुराना मामला भी फिर चर्चा में आ गया है, जो कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर सकता है। यह मामला नवंबर 2023 का है, जब कांग्रेस की युवा इकाई यूथ कांग्रेस के कई नेता फर्जी वोटर कार्ड मामले में गिरफ्तार किए गए थे।


2023 का यूथ कांग्रेस फर्जी वोटर आईडी घोटाला


नवंबर 2023 में केरल पुलिस ने यूथ कांग्रेस के तीन नेताओं—विक्रम, फैनी और बिनिल बीनू—को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि उन्होंने यूथ कांग्रेस के आंतरिक संगठनात्मक चुनावों में फर्जी वोटर आईडी कार्ड तैयार कर उनका इस्तेमाल किया। जांच में सामने आया कि इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल हुआ, जिसे पार्टी के ही एक अन्य नेता जैसन ने विकसित किया था।


पुलिस के अनुसार, जैसन ने भी बाद में सरेंडर कर दिया और मामले में सहयोग करने का वादा किया। ये चुनाव उस समय चर्चा में आए थे क्योंकि इन्हीं चुनावों में राहुल ममकोटातिल को यूथ कांग्रेस की केरल इकाई का अध्यक्ष चुना गया था। पुलिस ने ममकोटातिल से भी पूछताछ की थी, हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

 


छापेमारी के दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस नेताओं के पास से कई अहम सबूत बरामद किए थे, जिनमें लैपटॉप, मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी कार्ड शामिल थे। कुल 24 फर्जी कार्ड मिले थे, जिनमें से एक तमिल अभिनेता अजित के नाम से भी बना हुआ था।


यह मामला चुनाव आयोग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ था। तब बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इस फर्जीवाड़े की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल तक भी थी, हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया था।


बीजेपी ने राहुल गांधी से मांगी सफाई


राहुल गांधी के ताज़ा आरोपों के बाद राजनीतिक बहस का नया दौर शुरू हो गया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के भीतर हुए फर्जी वोटर कार्ड घोटाले पर सफाई देनी चाहिए, फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ताओं ने पुराने मामले का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस का रिकॉर्ड खुद फर्जीवाड़े से जुड़ा रहा है, ऐसे में उसकी नैतिक स्थिति कमजोर है।

इसे भी पढ़ें

Latest News