वाराणसी। सहारनपुर में समाजवादी पार्टी PDA पाठशाला के नाम पर बच्चों का ब्रेनवाश कर रही थी। यहां बच्चों को A फॉर अखिलेश और D फॉर डिंपल सिखाया जा रहा था। जिसका भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विरोध जताया है। उन्होंने इसे विकृत मानसिकता करार दिया है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस तरह का पाठ पढ़ाया जाना शिक्षा नहीं, समाजवादी ब्रेनवॉश है। उन्होंने इसे मासूम बच्चों की कोमल चेतना में राजनीतिक विष घोलने का षड्यंत्र बताया और कहा कि इस विकृत सोच का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
वाराणसी प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जब शासन किया तब भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और अब विपक्ष में रहते हुए भी बच्चों की शिक्षा को राजनीतिक रंग देने की ओछी कोशिश कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “सपा की पाठशाला में भी परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई सोच, बच्चों को A फॉर अब्दुल कलाम पढ़ाने की जगह A फॉर अखिलेश और D फॉर डिंपल सिखाया जा रहा है।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों की शिक्षा को राजनीतिक विचारधारा थोपने का मंच नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को निष्पक्ष, तार्किक और वैज्ञानिक सोच सिखाना हर जिम्मेदार राजनीतिक दल का कर्तव्य है, न कि उन्हें सस्ती लोकप्रियता के लिए इस्तेमाल करना।
उन्होंने सपा के पूर्व शासनकाल (2012–2017) की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय शिक्षा व्यवस्था नकल माफिया, जर्जर स्कूल भवनों और शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रही थी। इसके विपरीत, योगी आदित्यनाथ सरकार में न सिर्फ शिक्षा की बुनियादी संरचना को मज़बूती दी गई, बल्कि डिजिटल शिक्षा, नई पाठ्यपुस्तकों और नकलविरोधी अभियानों के माध्यम से छात्रों को एक सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल मिला है।
चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार हर बच्चे को निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और वह किसी भी राजनीतिक दल को शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में घुसपैठ की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने जनता से भी अपील किया कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली राजनीति को बेनकाब करें।