-->

रेखा गुप्ता को CM बनाकर बीजेपी ने 27 साल बाद की दिल्ली की सत्ता में वापसी, मौजूदा समय में भाजपा की इकलौती महिला मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रेखा गुप्ता को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है, जबकि प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। विधानसभा स्पीकर के तौर पर विजेंद्र गुप्ता का नाम तय किया गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।


बीजेपी ने फिर चौंकाया, महिला मुख्यमंत्री पर खेला दांव


दिल्ली चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कई बड़े नामों की चर्चा थी, लेकिन बीजेपी ने चौंकाते हुए रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी सौंप दी। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है और अंततः रेखा गुप्ता को सीएम पद सौंपकर बीजेपी ने यह रणनीतिक कदम उठाया।


27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी


बीजेपी ने आखिरी बार 1998 में सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाया था। इससे पहले, 1993 में मदन लाल खुराना सीएम बने थे, लेकिन 1996 में इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज ने दिल्ली की कमान संभाली, लेकिन 1998 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। अब 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी है और रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी गई है।


रेखा गुप्ता बनीं बीजेपी की इकलौती महिला मुख्यमंत्री


रेखा गुप्ता इस समय बीजेपी शासित राज्यों की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं और देश में ममता बनर्जी के बाद दूसरी महिला सीएम बनी हैं। बीजेपी के अन्य राज्यों में अब तक किसी भी महिला को मुख्यमंत्री पद नहीं सौंपा गया था।


चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद लिया गया फैसला


8 फरवरी को आए विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। इसके बाद सीएम पद को लेकर कई नामों की चर्चा थी। आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार बीजेपी पर सीएम के ऐलान में देरी को लेकर सवाल उठा रही थी। लेकिन अब रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगने के साथ ही दिल्ली को अपनी पहली महिला बीजेपी मुख्यमंत्री मिल गई है।


गुरुवार को लेंगी शपथ


रेखा गुप्ता गुरुवार को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इस फैसले से दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News