वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत प्रदेशभर में जिला एवं महानगर अध्यक्षों की घोषणा की गई। इसी क्रम में वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदीप अग्रहरि को सौंपी गई।
वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल और पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रदीप अग्रहरि के नाम की घोषणा की। जैसे ही उनके नाम का ऐलान हुआ, कार्यकर्ताओं ने ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने लिया जिम्मेदारी का संकल्प
पार्टी की कमान संभालने के बाद प्रदीप अग्रहरि ने कहा, "पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि संगठन को मज़बूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूं और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पूरी शक्ति लगाऊं।" कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की।
पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र राय, मीना चौबे, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, आत्मा विशेश्वर, आलोक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।