हरियाणा के हिसार से सामने आई एक चौंकाने वाली कहानी ने खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साधारण मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली ज्योति सोशल मीडिया पर लग्जरी ट्रैवल व्लॉग्स और विदेशी यात्राओं की तस्वीरों के लिए मशहूर थी, लेकिन अब उसी सोशल मीडिया के माध्यम से उस पर देशद्रोह जैसी गंभीर साजिश में शामिल होने का शक जताया जा रहा है।
ज्योति का पालन-पोषण हिसार में 58 गज के एक छोटे से मकान में हुआ, जहां वह अपने पिता हरीश मल्होत्रा के साथ रहती थी। पिता एक मामूली पेंटर हैं और मां से उनका तलाक हो चुका है। ज्योति परिवार की इकलौती संतान है। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने कई नौकरियाँ कीं—कभी कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिस्ट तो कभी निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर। बाद में एक ऑफिस में काम करने के बाद कोविड महामारी के समय वह दिल्ली से वापस हिसार लौट आई। यहीं से उसने अपने डिजिटल करियर की शुरुआत की।
ज्योति ने ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और धीरे-धीरे विदेशी यात्राओं की वीडियो डालनी शुरू कीं। उसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.38 लाख फॉलोअर्स हो गए। चैनल पर पाकिस्तान के सकारात्मक पहलुओं को दर्शाने वाले वीडियो भी अपलोड किए गए, जिससे खुफिया एजेंसियों को उस पर शक हुआ।
सूत्रों की मानें तो ज्योति की मुलाकात दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। यहीं से उसके कथित जासूसी नेटवर्क से जुड़ने की शुरुआत मानी जा रही है। जांच में सामने आया कि ज्योति दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है—एक बार अकेले और दूसरी बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ करतारपुर साहिब दर्शन के लिए। इसके अलावा वह दुबई, थाईलैंड, नेपाल, चीन और बांग्लादेश जैसी जगहों की भी यात्रा कर चुकी है।
हिसार पुलिस ने सिर्फ ज्योति ही नहीं, बल्कि उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियाँ देने का संदेह है। ज्योति द्वारा बनाए गए कुछ वीडियो में कश्मीर, भारत-पाक संबंध और क्रिकेट मैचों से जुड़े सुरक्षा पहलुओं को भी कवर किया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय बने हैं।
हालाँकि, इस पूरे मामले पर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने कहा, "वह पाकिस्तान जरूर गई थी, लेकिन उसने कोई गलत काम नहीं किया। उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यूट्यूब से होने वाली उसकी कमाई की सही जानकारी कभी नहीं थी और उन्होंने बेटी के मामलों में दखल नहीं दिया।