वाराणसी। धनतेरस और दीपावली से पहले वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। 11 अक्टूबर को बाजार खुलते ही पीली धातु ने एक बार फिर तेजी का रुख पकड़ा। वाराणसी, लखनऊ और मेरठ के सर्राफा बाजारों में ग्राहकों को सोना महंगा मिल रहा है, वहीं चांदी ने तो नए रिकॉर्ड बना दिए हैं।
शनिवार को लखनऊ में सोने के दामों में 755 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही राजधानी के बाजारों में 24 कैरेट सोना 1,25,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह मेरठ में भी तेजी का असर साफ दिखाई दिया, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 1,25,270 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
वाराणसी में भी सोने की चमक ने नई ऊंचाइयां छू लीं। यहां 24 कैरेट सोने की कीमत शुक्रवार की तुलना में 900 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,27,935 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एक दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को इसका भाव 1,27,035 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बाजार के जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग और डॉलर की कमजोरी के चलते कीमती धातुओं की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रही है।
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी इस बार त्योहार से पहले “रॉकेट की रफ्तार” पकड़ ली है। 11 अक्टूबर को वाराणसी सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत इस समय 1,69,000 रुपये प्रति किलो है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले 10 अक्टूबर को इसका भाव एक दिन में 12 हजार रुपए प्रति किलो था।

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के महामंत्री किशोर सेठ के अनुसार, इस समय सोने-चांदी दोनों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने बताया कि चांदी की कीमतें हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही हैं और निवेशकों के साथ-साथ आभूषण खरीदने वालों की रुचि लगातार बढ़ रही है। उनका कहना है कि दीपावली के पहले जैसे-जैसे खरीदारी बढ़ेगी, बाजार में कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है।
किशोर सेठ ने यह भी बताया कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। डॉलर की कमजोरी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और त्योहारी सीजन की मांग — इन सभी कारणों से सोने-चांदी के भाव में तेजी बनी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि यह रफ्तार जारी रही तो धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकों को पहले से अधिक दाम चुकाने पड़ सकते हैं।

त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग और वैश्विक संकेतों के कारण अब सर्राफा बाजार में हलचल बढ़ गई है। व्यापारी भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार सोने-चांदी की बिक्री पिछले सालों के मुकाबले अधिक होगी। हालांकि, लगातार बढ़ते दामों से आम खरीदारों की जेब पर असर पड़ना तय है।
वाराणसी का सर्राफा बाजार इन दिनों ग्राहकों की चहल-पहल से भरा है। दुकानों पर पहले से बुकिंग कराई जा रही है और कई ज्वैलर्स ने उत्सव को देखते हुए खास ऑफर भी शुरू किए हैं। लेकिन, बढ़ते दामों ने कई खरीदारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इस बार धनतेरस पर उतना सोना खरीद पाएंगे, जितना हर साल परंपरा के अनुसार खरीदा जाता है।

कुल मिलाकर, त्योहारों की रौनक के बीच वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल का सर्राफा बाजार इन दिनों सोने-चांदी की चकाचौंध में डूबा हुआ है। एक ओर बढ़ती कीमतें चिंता बढ़ा रही हैं, वहीं दूसरी ओर खरीदारी की उमंग बाजार में रौनक बनाए हुए है।