भारी बारिश के कारण बनारस में इंटर तक के स्कूल तक बंद, डीएम ने दिए यह निर्देश, ऐसे होगी पढ़ाई

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1920020095_IMG-20251003-WA0017.jpg

वाराणसी। जिले में मौसम विभाग द्वारा शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर 4 अक्टूबर को इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद रहेगी और कक्षाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से जुड़े विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संस्थानों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News