UP Weather: यूपी में सितंबर के आखिर में भी झुलसाने वाली गर्मी, वाराणसी, चंदौली में उमस से हाल बेहाल, मौसम विभाग ने जताई हल्की बारिश की संभावना

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/844803083_up-weather-september-2025-heatwave.jpg

उत्तर प्रदेश में सितंबर का आख़िरी हफ्ता बीतने के बावजूद गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। हालात ऐसे हैं कि लोग मई-जून जैसी तपिश और उमस झेलने को मजबूर हैं। बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी जरूर हो रही है, लेकिन वह भी राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है। पूर्व से पश्चिम तक गर्म हवाओं और उमस ने आमजन का चैन छीन लिया है।


रविवार को वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र समेत आसपास के जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। यहां त्योहारी सीजन में गर्मी के कारण बाजार से रौनक गायब नजर आई।

 


मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों—मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट—में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, कहीं भी भारी बारिश या आकाशीय बिजली को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

 


आने वाले दिनों का मौसम


मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का यही हाल रहेगा।


•    30 सितंबर: अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, केवल कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।


•    1-2 अक्टूबर: दशहरे के आसपास पूर्वी यूपी में बारिश का दायरा बढ़ सकता है। पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की गरज-बरस और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।


•    4 अक्टूबर तक: कहीं सूखा तो कहीं हल्की बरसात का क्रम जारी रहेगा।

 


पिछले 24 घंटे में मेरठ सबसे गर्म


बरसात के बावजूद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में भी कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। पिछले 24 घंटे में मेरठ सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बरेली, मुजफ्फरनगर, बस्ती और गोरखपुर में भी पारा 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।


गर्मी और उमस के इस असामान्य दौर ने लोगों को सितंबर के आखिर में भी जून जैसी तपिश का अहसास करा दिया है।

इसे भी पढ़ें

Latest News