वाराणसी। ज्ञानवापी-आदि विश्वेश्वर पूजा-पाठ मामले से जुड़ी एक नई याचिका शनिवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन, फास्ट ट्रैक) की अदालत में दाखिल की गई। वादी शैलेन्द्र कुमार योगिराज ने अपनी अर्जी में ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 22 नवंबर तय की है।
वादी ने अपनी अर्जी में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजूखाने को पूरी तरह सील कर दिया गया था, ताकि परिसर की स्थिति और संरचना सुरक्षित बनी रहे। लेकिन हाल ही में सील पर लगे कपड़े के फट जाने की घटना सामने आई है, जिससे उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
अर्जी में यह भी कहा गया है कि इतने कम समय में सील का कपड़ा फट जाना संदिग्ध प्रतीत होता है, जबकि परिसर की सुरक्षा के लिए कोर्ट और प्रशासन दोनों की ओर से कड़े निर्देश पहले से मौजूद हैं। योगिराज ने इसे संभावित साजिश या लापरवाही का मामला बताते हुए न्यायालय से आग्रह किया है कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाए और वजूखाने के आसपास सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने वजूखाने को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया था। बाद में जब यह सूचना सामने आई कि सील का कपड़ा फट गया है, तो जिला प्रशासन ने उसे बदलने के लिए जिला जज की अदालत में अनुमति हेतु अर्जी दी थी। यह मामला भी अदालत में विचाराधीन है।
योगिराज ने अपनी नई अर्जी में कहा कि यदि सील दोबारा बदली जाए, तो यह कार्य सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि परिसर की पवित्रता और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे अत्यावश्यक हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।