बच्चों के सामने दुष्कर्म करेंगे... भाजपा नेता नवनीत राणा को बच्चों के सामने गैंगरेप की धमकी, हैदराबाद से आया अश्लील और धमकी भरा पत्र

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/511786266_IMG-20251030-WA0001.jpg

अमरावती की पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा को एक बार फिर भयावह धमकी मिली है। हैदराबाद से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए एक पत्र में न केवल उन्हें जान से मारने की चेतावनी दी गई है, बल्कि उनके बच्चों के सामने सामूहिक बलात्कार करने जैसी शर्मनाक धमकी भी दी गई है। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे पूरे राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

 

पुलिस हरकत में, अमरावती और हैदराबाद की टीमों ने संभाली जांच

 

यह धमकी भरा पत्र अमरावती स्थित नवनीत राणा के कार्यालय में प्राप्त हुआ। शुरुआती जांच में पता चला कि पत्र हैदराबाद से स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया था। लिफाफे पर भेजने वाले का नाम “जावेद” दर्ज है। मामले की जानकारी मिलते ही अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम नवनीत राणा के घर पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई। उनके निजी सहायक (पीए) मंगेश कोकाटे ने तत्काल इस घटना की शिकायत अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

अब पुलिस डाक से जुड़े सभी साक्ष्यों को खंगाल रही है और हैदराबाद पुलिस के साथ मिलकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

 

पत्र में धमकियों के साथ अश्लील बातें भी लिखीं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पत्र की भाषा बेहद अश्लील और धमकी भरी है। आरोपी ने राणा को जान से मारने के अलावा उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने की बात लिखी है। साथ ही गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

पहले भी मिल चुकी हैं जानलेवा धमकियां

 

नवनीत राणा को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी साल मई में उन्हें पाकिस्तान से फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब उन्होंने मुंबई के खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले अक्टूबर 2023 में भी उन्हें एक पत्र मिला था, जिसमें उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने और घर के सामने गाय काटने की धमकी दी गई थी। उस पत्र में भेजने वाले ने खुद को “आमिर” बताया था और 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पत्र में “पाकिस्तान जिंदाबाद” जैसे नारे भी लिखे थे।

 

अभिनेत्री से नेता बनीं नवनीत राणा की राजनीतिक यात्रा नवनीत राणा

 

राजनीति में आने से पहले दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। 2014 में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं। इसके बाद 2019 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर शिवसेना नेता आनंद अडसूल को हराया और सांसद बनीं। बाद में वे भाजपा से जुड़ गईं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेडे के हाथों 19 हजार से अधिक वोटों से पराजय झेलनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें

Latest News