वाराणसी: पीएम मोदी ने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, हर हर महादेव का हुआ उद्घोष, पूर्वांचल की रेल कनेक्टिविटी को मिली रफ्तार

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/2050021527_IMG-20251108-WA0021.jpg

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़ ने “हर हर महादेव” और “भारत माता की जय” का उद्घोष किया। नई ट्रेनों में वाराणसी-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, एर्नाकुलम-बेंगलुरु और फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

 

वाराणसी को यह आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिला है, जिससे पूर्वांचल की रेल कनेक्टिविटी को एक नई रफ्तार मिलेगी।

 

 

1. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: इस मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर तक लगभग 7 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी। यह मौजूदा समय की तुलना में करीब एक घंटे तेज़ है। ट्रेन लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। इससे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच संपर्क और सुगम होगा, वहीं हरिद्वार जैसे तीर्थस्थलों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।

 

2. वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस: पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के बीच यह नई ट्रेन धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को जोड़ने का कार्य करेगी। ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे प्रमुख स्थलों को जोड़ेगी। यह मौजूदा ट्रेनों की तुलना में लगभग ढाई घंटे कम समय में सफर पूरा करेगी, जिससे यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन न केवल धार्मिक यात्राओं को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बड़ा प्रोत्साहन देगी।

 

3. एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: दक्षिण भारत के दो महत्वपूर्ण शहरों एर्नाकुलम और बेंगलुरु के बीच यह ट्रेन एक नई सुविधा लेकर आई है। यह ट्रेन लगभग 8 घंटे 40 मिनट में दोनों शहरों के बीच का सफर पूरा करेगी, जिससे करीब दो घंटे का समय बचेगा। आईटी प्रोफेशनल्स, व्यापारिक यात्रियों और छात्रों के लिए यह ट्रेन यात्रा का एक तेज़ और भरोसेमंद विकल्प बनेगी। इससे दक्षिण भारत में आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।

 

4. फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: उत्तर भारत के यात्रियों के लिए यह नई वंदे भारत ट्रेन एक बड़ा तोहफा साबित होगी। यह ट्रेन दिल्ली, पटियाला, बठिंडा और फिरोजपुर के बीच तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। अपने रूट पर यह सबसे तेज़ ट्रेन होगी, जिससे पंजाब और दिल्ली के बीच व्यापार, उद्योग और पर्यटन के अवसरों में वृद्धि होगी।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने इन चार ट्रेनों के शुभारंभ के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि ‘नए भारत की गति और गारंटी’ है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत “नमःः पार्वती पतये हर हर महादेव” के उद्घोष से की, जिससे पूरा बनारस उत्साह से भर उठा।

 

यह प्रधानमंत्री मोदी का वर्ष 2025 में वाराणसी का पांचवां और सांसद रहते 53वां दौरा है। शुक्रवार शाम को पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वे सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस तक पहुंचे। लगभग 27 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया। गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। रात उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम किया और सुबह चारों वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के हर कोने में आधुनिक रेलवे नेटवर्क का विस्तार ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि अब देश के छोटे शहरों और तीर्थस्थलों को भी हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है ताकि विकास की गाड़ी हर दिशा में समान रूप से चले।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रेल सुविधाएं अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ी हैं। वाराणसी को अब न केवल धार्मिक नगरी के रूप में बल्कि ‘रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉडल सिटी’ के रूप में भी देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Latest News