जम्मू। जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में एक IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। इस धमाके में एक अन्य जवान घायल हुआ, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह धमाका मंगलवार को करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुआ, जब सेना के जवान नियमित गश्त पर थे। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गश्ती दल के दौरान अचानक विस्फोट हुआ। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। सूत्रों के अनुसार, शहीद हुए जवानों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश बताए जा रहे हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
पहले भी जम्मू-कश्मीर में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में इस तरह का हमला हुआ हो। इससे पहले भी LoC के पास IED और लैंडमाइन ब्लास्ट की घटनाएं सामने आई हैं:
1. 14 जनवरी 2025: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में गोरखा राइफल्स के 6 जवान घायल हुए थे। धमाका भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ था।
2. 9 दिसंबर 2024: जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने बताया कि हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा की मौत गश्त के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण हुई।
3. अक्टूबर 2024: कुपवाड़ा में खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के दो जवान घायल हुए थे। यह विस्फोट LoC के पास तड़के तीन बजे हुआ था, जब जवान इलाके में गश्त कर रहे थे।
सेना का ऑपरेशन जारी
IED ब्लास्ट के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह धमाका पहले से बिछाए गए विस्फोटक के कारण हुआ या किसी साजिश के तहत किया गया।