इंदौर में ‘लव जिहाद’ वाला पंडाल, सूटकेस और फ्रिज में दिखाई हिंदू लड़कियां, धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू संगठनों ने दिया संदेश

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/515114720_MP-indore-love-jihad-garba-pandal.jpg

इंदौर। नवरात्र के अवसर पर शहर के एक गरबा पंडाल को इस बार एक अनोखी थीम दी गई है। यहां ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’ शीर्षक से सजाए गए पंडाल में प्रतीकात्मक रूप से ऐसे दृश्य दिखाए गए, जिनमें सूटकेस और फ्रिज के भीतर हिंदू लड़कियों की झलक के जरिए कथित लव जिहाद से जुड़े मामलों पर ध्यान खींचा गया।

 

यह पंडाल ‘लाडो’ नाम से स्थापित किया गया है और इसे हिंदू बेटी बचाओ अभियान से जुड़े संगठनों ने तैयार किया है। पंडाल में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लव जिहाद के खतरों को उजागर करने वाले नारे और संदेश लिखे गए हैं। आयोजकों का कहना है कि यह केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं बल्कि समाज की बेटियों की सुरक्षा और उनके सम्मान से जुड़ा सवाल है।

 

आयोजकों ने दावा किया कि लव जिहाद की घटनाएँ न सिर्फ परिवारों को तोड़ती हैं बल्कि समाज में अविश्वास और डर का माहौल भी पैदा करती हैं। इस प्रदर्शन के माध्यम से वे लोगों को सतर्क करने और जागरूकता फैलाने का संदेश देना चाहते हैं।

 

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में इंदौर और आसपास का क्षेत्र कई बार लव जिहाद और धर्मांतरण से जुड़े मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है। कुछ समय पहले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को लव जिहाद की फंडिंग से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने जैसी घटनाएँ भी समय-समय पर सामने आती रही हैं।

इसे भी पढ़ें

Latest News