वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर 2 अगस्त को एक बार फिर काशी की धरती पर कदम रखने जा रहे हैं। इस बार उनका आगमन शहर के लिए विशेष सौगातों से भरपूर होगा। पीएम मोदी करीब 2248 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 परियोजनाओं को काशी को समर्पित करेंगे, जिनमें 38 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 का लोकार्पण प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर भाजपा संगठन तक पूरी ताकत से तैयारियों में जुटा है। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा के बनौली (कालिका धाम) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं और मंडलों में बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं, कमिश्नर एस. राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने योजनाओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया है।
14 परियोजनाओं का लोकार्पण: काशी को मिली नई सुविधाएं
करीब 565.35 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 14 परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इनमें प्रमुख हैं:
• वाराणसी-भदोही फोरलेन (269.10 करोड़)
• मोहनसराय- अदलपुरा ROB (42.22 करोड़)
• रामनगर PAC बैरक निर्माण (2.54 करोड़)
• आठ गंगा घाटों का पुनर्विकास (22 करोड़)
• कालिका धाम मंदिर पुनर्विकास (2.56 करोड़)
• लालपुर स्टेडियम हॉकी ग्राउंड (4.88 करोड़)
• गंगा किनारे रंगीलदास कुटिया पर तालाब व घाट (1.77 करोड़)
• लालपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल व डॉग केयर सेंटर (1.85 करोड़)
• नगर निगम के 53 स्कूलों की मरम्मत (7.89 करोड़)
• होमी भाभा और बीएचयू कैंसर अस्पतालों में मशीनें व रोबोटिक सर्जरी यूनिट (73.30 करोड़)
• जल जीवन मिशन की 47 पेयजल परियोजनाएं (129.97 करोड़)
• दुर्गाकुंड जलशोधन परियोजना (3.40 करोड़)
38 नई परियोजनाओं की नींव: भविष्य की काशी का खाका
प्रधानमंत्री करीब 1618.10 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 38 नई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें धार्मिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। कुछ अहम योजनाएं निम्नलिखित हैं:
• दालमंडी रोड का चौड़ीकरण (215.88 करोड़)
• बिजली तारों को अंडरग्राउंड करना (881.56 करोड़)
• होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (85.72 करोड़)
• 26 स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल पार्क, करखियांव (18.26 करोड़)
• मुंशी प्रेमचंद आवास, लमही को म्यूजियम में तब्दील करना (11.82 करोड़)
• छित्तमपुर से रजवाड़ी भौरहरा रोड (30.67 करोड़)
• कपसेठी-बाबतपुर रोड निर्माण (51.95 करोड़)
• स्वर्वेद महामंदिर तक सड़क निर्माण (11.46 करोड़)
• अस्सी घाट पर मल्टीलेवल मैकेनाइज्ड पार्किंग (9.84 करोड़)
• नगर निगम के 21 पार्कों का नवीनीकरण (11.44 करोड़)
• फ्लोटिंग चेंजिंग रूम (1.88 करोड़)
• सूजाबाद में ड्रेन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (1.41 करोड़)
• मियावाकी फॉरेस्ट पार्क, कंचनपुर (1.29 करोड़)
• सारनाथ, रामनगर और ऋषि मांडवी में सिटी फैसिलिटी सेंटर (5.38-5.38 करोड़ प्रति केंद्र)
• राजकीय लाइब्रेरी (LT कॉलेज) (19.71 करोड़)
दालमंडी से लेकर घाटों तक, हर कोना होगा रोशन
विशेष रूप से दालमंडी रोड का चौड़ीकरण न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि वर्षों पुरानी जाम की समस्या से भी राहत दिलाएगा। वहीं, गंगा घाटों पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम और घाट पुनर्सज्जा कार्य पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।
बिजली व्यवस्था भी होगी भूमिगत
शहर के मुख्य क्षेत्रों में बिजली तारों को भूमिगत करने के लिए सबसे बड़ी योजना 881 करोड़ की लागत से लागू की जाएगी, जिससे न केवल सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
पीएम के दौरे से पहले तिब्बती संस्थान का उद्घाटन टला
हालांकि, सारनाथ स्थित तिब्बती संस्थान में प्रस्तावित अस्पताल का उद्घाटन इस बार स्थगित कर दिया गया है। यह परियोजना अगली किसी तारीख में लोकार्पित की जाएगी।