Latest News
यूपी के 40 IAS अधिकारियों का होगा प्रमोशन, 5 जिलाधिकारी भी बनाए जाएंगे कमिश्नर, वाराणसी के डीएम का भी नाम शामिल - IAS officer Promotion
वाराणसी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देव दीपावली के अवसर पर योगी सरकार ने 40 IAS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है, जिसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे 2009 बैच के इन IAS अधिकारियों को अब विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोट कर सचिव और कमिश्नर रैंक दिया जाएगा।
प्रमोशन पाने वाले 5 जिलाधिकारी:
1. लखनऊ जिलाधिकारी: IAS सूर्यपाल गंगवार
2. वाराणसी जिलाधिकारी: IAS एस. राजलिंगम
3. गाजियाबाद जिलाधिकारी: IAS इंद्र विक्रम सिंह
4. मथुरा जिलाधिकारी: IAS शैलेंद्र कुमार सिंह
5. कानपुर जिलाधिकारी: IAS राकेश कुमार सिंह